पुलिस पर पथराव करने वाले कई उपद्र‌वी चिन्हित, की जा रही कार्रवाईः डीआईजी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  दलीप सिह कुंवर ने कहा है कि दून में बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल पर पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित ‌करने का काम किया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म की आड़ में धोखा: पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 फर्जी बाबा दबोचे

डीआईजी ने बताया की विगत 9 फरवरी को बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मौके पर उपस्थित पुलिस बल के ऊपर पथराव किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी तथा सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा था। पुलिस द्वारा मौके पर हुई वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के माध्यम से ऐसे कुछ अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT