यहां सड़क हादसे में कई लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है यहां एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां विकासनगर में अब से कुछ देर पहले एक यूटिलिटी वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने की खबर सामने आई है।

रेस्क्यू के लिए तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए। उच्चाधिकारी, आपदा कंट्रोल, एसडीआरएफ व 108 को भी घटना के बारे में बता दिया गया है। बता दें कि हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

चालक सिक्कू दास पुत्र बेल्मू निवासी ग्राम धनाशू थाना कालसी, देहरादून ने कहा कि वह बुधवार को दस सवारियों को बैठाकर लखवाड़ से विकासनगर बाजार जा रहा था।

तभी बोसान बैंड से करीब तीन किमी पहले लखवाड़ की तरफ रोंडा बैंड नाला पर गाड़ी के ब्रेक फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई।


चालक के बहुत बचाने के बावजूद गाड़ी बरसाती नाले में गिर गई। हादसे में 8 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

जबकि तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उपचार दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद अधिकारियों की मानें तो दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


घायलों के नाम
सरदार सिंह चौहान पुत्र दलीप सिंह चौहान निवासी लाइन जीवन गढ़ थाना विकासनगर (उम्र 53वर्ष)

दीपिका पुत्री रिंकू दास निवासी लखवाड़ थाना कालसी (उम्र 12वर्ष)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के राजभवन का बदल गया नाम


मनीषा पुत्री दौलतराम निवासी कटा पत्थर विकासनगर (उम्र 17 वर्ष)

खुशी पुत्री भूपेंद्र सिंह निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर (उम्र 18वर्ष)

विजमा देवी पत्नी बाहदुर निवासी लखवाड़ थाना कालसी (उम्र 50वर्ष)

गीता देवी पत्नी मंटू वर्मा निवासी कालसी गेट थाना कालसी (उम्र 45 वर्ष)

निर्मल देवी पत्नी बाबूलाल निवासी ग्राम पपड़ियां बड़वाला थाना विकासनगर (उम्र 45 वर्ष)

बाला पत्नी गजराज निवासी वैनीपुर धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर (उम्र 45वर्ष)

Ad_RCHMCT