कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रॉस कण्ट्री प्रतियोगिता में एम.बी.कालेज विजेता

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।महिला वर्ग में विजेता एम.बी.पी.जी. कालेज, हल्द्वानी की टीम तथा डी.एस.बी.कैम्पस नैनीताल की टीम उपविजेता रही।पुरुष वर्ग में उपविजेता पीएनजी रामनगर महाविद्यालय एवं विजेता एम.बी.हल्द्वानी की टीम रही।


पुरस्कार वितरण समारोह में कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे,विश्वविद्यालय द्वारा नामित चयनकर्ता प्रोफेसर जी.सी.पन्त एवं उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा रैंक प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी एवं आयोजन सचिव डॉ. योगेश चन्द्र ने टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की प्रशंसा कर सभी का आभार व्यक्त किया।अन्त में प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे ने समस्त प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की अपेक्षा की।मंच संचालन समारोहक डॉ. डी.एन.जोशी द्वारा किया गया। इससे पूर्व महाविद्यालय में मिनि गोल्फ कोर्स का विश्वविद्यालय क्रीड़ाधिकारी डॉ.नागेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर जगमोहन नेगी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल, डॉ.पी.सी.पालीवाल,डॉ.ममता जोशी,डॉ. दीपक खाती, डॉ.कुसुम गुप्ता,डॉ.देव आशीष, डॉ.शिप्रा पन्त,डॉ. रश्मि आर्या,अजय सिंह, रंजीत मटियाली, विश्वविद्यालय ऑफिसियल में चन्दन नेगी,रमेश खर्कवाल,राजेन्द्र सिंह नेगी,योगेश पाण्डे, लोकेश पाण्डे,सरफराज अहमद,जितेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali