रामनगर मांस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध, अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-उत्तराखंड के रामनगर में 23 अक्टूबर को हुई अवैध मांस परिवहन की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी सहित कई सदस्यों पर गलत धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के विरोध में रामनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को दिल्ली में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले में निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों की थियेटर, पेंटिंग, लेखन एवं सिनेमा की 8 दिवसीय कार्यशाला 1 जनवरी से…........

घटना के दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध मांस से लदी गाड़ी को रोका था। आरोप है कि भैंस का मांस होने के बावजूद इसे गोमांस बताकर ड्राइवर पर हमला किया गया। पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के बाद मांस लौटा दिया। इसके बाद मांस व्यापारियों की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत हिंदू संगठनों के सदस्यों पर गंभीर धाराओं में धाराओं में मुकदमे दर्ज हो गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि लाइव वीडियो में वे पीड़ित को बचाते नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने स्क्रीनशॉट्स के आधार पर एकतरफा कार्रवाई की। इससे संगठन की छवि प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुराने कोर्स हटेंगे, अब ए.आई., सोलर रिपेयरिंग और गाइडिंग में होगी प्राइमरी ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि ये सदस्य गौसंरक्षण, नाबालिग सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव में सक्रिय रहे हैं। विशेष समुदाय के असामाजिक तत्वों की साजिश से इन्हें फंसाया गया। प्रशासन द्वारा भ्रामक रिपोर्ट न्यायालय को देने से संदेह गहरा गया है।


कार्यकर्ताओं ने मांग की कि निर्दोषों को तत्काल न्याय मिले और झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो। अनिल बलूनी से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा गया कि भाजपा हमेशा कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करती है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, जगमोहन बिष्ट, सत्य प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती, घनश्याम शर्मा, बलदेव रावत, अमर सैनी, ममता पांडे, किरन रावत, अंजू सुंदरियाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।

Ad_RCHMCT