मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

ख़बर शेयर करें -

आज के समय में जिस प्रकार से कड़ी धूप पड़ रही है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं बना रहा है इस तपती धूप में कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और कहा जा सकता है कि इस तपती धूप से जल्द ही आम जनता को आराम मिलने वाला है क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है बता दें कि मौसम विभाग ने 19 जून तक पहाड़ से मैदान तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून तक उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ समेत कई पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


17 जून को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

इसके अलावा 18 और 19 जून को भी प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने राजमार्गों में अवरोध, भू – स्खलन, निचले इलाकों में जलभराव जैसी सावधानियों से बचने को कहा गया है।


मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। करीब हफ्तेभर प्री-मानसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से 27 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार


मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत के मुताबिक झारखंड में एक दो दिन में मानसून आयेगा।

Ad_RCHMCT