फतेहपुर जनपद के चार लाख से ज्यादा छात्र नशा मुक्ति का संकल्प लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में करवाएंगे नाम दर्ज -ज्योति बाबा।।

ख़बर शेयर करें -

स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर के लिए हर स्कूल में होगा नशा मुक्ति युवा समागम…ज्योति बाबा
फतेहपुर-धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों के कारण विश्व में एक करोड़ से ज्यादा लोग तंबाकू से मर रहे हैं और लगभग 20 करोड़ से ज्यादा किसी ने किसी बीमारी के साथ मुख ना खुलने के चलते पीड़ित हो रहे हैं और करीब 100 अरब डॉलर मरीजों के इलाज में खर्च किया जाता है।

इसीलिए तंबाकू नियंत्रण के लिए बने कोटपाला 2003 को पूर्ण रूप से लागू करने के साथ और बच्चों के बचपन को बचाने के लिए ठोस प्रतिबंध व नए वायु मानकों का सहारा लेना पड़ेगा, उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने के लिए विद्या निकेतन इंटर कॉलेज फतेहपुर में आयोजित नशा मुक्ति युवा समागम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

ज्योति बाबा ने आगे कहा क्योंकि बच्चों में पश्चिमी खानपान की आदतों के चलते बढ़ चुके कुपोषण के कारण नशा रोग के शिकार बच्चे जन्म से हो रहे हैं और सबसे खतरनाक जो माता-पिता किसी भी प्रकार का नशा का सेवन करते हैं उनके बच्चों मैं डायबिटीज रोग की तरह वंशानुगत रूप से नशे की लत आ जाएगी,ज्योति बाबा ने बताया कि फतेहपुर जनपद के सभी बेसिक व इंटरमीडिएट स्कूलों के चार लाख से ज्यादा बच्चे एक साथ नशा मुक्ति संकल्प लेकर फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

उससे पूर्व नशा मुक्त युवा समागम का भव्य शुभारंभ वंदे मातरम गीत के साथ दीप प्रज्वलन कर संपन्न हुआ,फतेहपुर जनपद प्रभारी अंशु सिंह सेगर महिला प्रदेश प्रभारी अंजू सिंह जिला प्रभारी प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से सभी छात्रों से स्मोक फ्री सिटी के लिए अपने घर से सफाई कार्यक्रम शुरू करने का आव्हान किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने को लेकर तहसील लालकुआं में किया प्रदर्शन,आक्रोश 

स्मोक फ्री सिटी संरक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने इस मौके पर सभी चार लाख छात्रों के लिए एक ज्योति बाबा का स्मोक फ्री सिटी बनाने के लिए जागरूकता वीडियो संदेश भी जारी किया, सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रबंधक राजेश सिंह यादव व धन्यवाद गौरव सैनी ने दिया,अन्य प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,मनोज कुमार,कृष्णा सिंह,सुशीला मौर्य इत्यादि थी l