हल्द्वानी को आवारा जानवरों से निजात दिलाएगा नगर निगम, किया यह काम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में आतंक का पर्याय बने आवारा जानवरों पर रोक लगाने के लिए “गौ रक्षक दल” का गठन किया है। इस दल में 20 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो इन जानवरों की रोकथाम के प्रयास करेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से उत्तराखंड बेहाल: कई सड़कें बंद, अभी भी सात मजदूर लापता

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गोवंश को मुख्य मार्गो से हटाने का कार्य करेंगे। जिससे मुख्य मार्ग में विचरण करने वाले गोवंश से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा अभियान: रामनगर क्षेत्र में छापेमारी, कच्ची शराब बरामद

यह गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानी बाग से लेकर तीन पानी ,रामपुर रोड में शीतल होटल तक, कालु सिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस तक, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड तक , लालडांठ से कॉल टैक्स काठगोदाम समस्त कैनल रोड आदि का भ्रमण करते रहेंगे तथा गोवंश की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा मुख्य मार्गो से गौवंश को हटायेगे गोवंश को गौशाला पहुंचाने हेतु मदद भी करेंगे।

Ad_RCHMCT