नैनीताल-(दुखद) यहाँ नदी मे बहे 2 एयर फोर्स कर्मी,1 का शव बरामद,1 की तलाश जारी।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल/अल्मोड़ा

रविवार को एयर फोर्स यूनिट भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने समय 16:40 खैरना में सूचना दी की उनकी यूनिट के 07 संविदा कर्मी भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत ,जनपद अल्मोड़ा ) मैं नदी में स्नान कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

जिसमें से 02 जवान बह गए हैं, प्रारंभिक पूछताछ में इनके नाम रवि यादव और संजय पांडे ज्ञात हुए।

डुबे व्यक्तियों की तलाश में प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ,थाना भवाली ,चौकी खैरना, थाना बेतालघाट, के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों के साथ राहत एवं बचाव का अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

जिसमे रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है।बचाव एवं तलाश की कार्यवाही जारी है।

Ad_RCHMCT