एनसीसी कैडेटों ने नशे के खिलाफ रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक।।

ख़बर शेयर करें -

एनसीसी कैडेटों ने नशे के खिलाफ रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक।।

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के एनसीसी कैडेटों ने रामनगर की जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

79उत्तराखंड बटालियन की रामनगर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने आज नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनसामान्य को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

उन्होंने समाज में व्याप्त नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा इसको रोकने के हर संभव प्रयास को करने के लिए संकल्प लिया।कमान्डिंग ऑफिसर79यू.के.बीएन एनसीसी नैनीताल के आदेशानुसार एनसीसी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी के निर्देशन में कैडेटों द्वारा महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा बाहर से आये पर्यटकों को नशे के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचने के उपायों को बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

रचनात्मक शिक्षक मण्डल के संयोजक नवेन्दु मठपाल ने कैडेटों को नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक,अभिनय एवं रंगमंच की महत्ता बताते हुए युवाओं में नशे की लत छुड़ाने के तरीकों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

इसके बाद समस्त कैडेट रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हेतु महाविद्यालय से लखनपुर चुंगी,रानीखेत रोड,रोडवेज तथा बाजार में होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचे।

उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नशा मुक्ति अभियान में सहभागिता हेतु आह्वान किया और नशे की दुष्प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ने की अपील की।कैडेटों ने ‘नशे को छोड़ो,रिश्ते जोड़ो’,’चारों तरफ है हाहाकार, बंद हो नशे का बाजार’, ‘कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा’ आदि नारे लगाकर नशामुक्ति अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

कैडेटों ने नशामुक्ति सम्बन्धी पोस्टर एवं स्लोगन भी बनाए।इस अभियान को सफल बनाने के लिए फाइट अगेंस्ट ड्रग प्लेज भी कराई गई जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए संयुक्त रूप से शपथ ली।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी, सीनियर अन्डर ऑफिसर हर्षित बिष्ट,सूरज सिंह,रितिका रावत,आरती,अंजू एवं अजय सिंह सहित समस्त कैडेट उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT