उभरते खिलाड़ी अमन को आर्थिक सहायता के लिए नेकी की दीवार ने चलाया अभियान…………….

ख़बर शेयर करें -

उभरते खिलाड़ी अमन कुमार जिसको जून प्रथम सप्ताह में पेंटाथलोन खेल की अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भागीदारी के लिए चीन जाना है,की आर्थिक मदद के लिए रामनगर शहर में व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है।नेकी की दीवार के संयोजक तारा घिल्डियाल के अनुसार इस खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता अप्रैल मध्य में अमरावती,महाराष्ट्र में हुई थी।जहां अमन ने प्रतिभाग किया था और अमन का चयन अंतराष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ। अमन के चाइना जाने में लगभग दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मालधन में खोली गई शराब की दुकान के खिलाफ महिला एकता मंच का धरना तीसरे दिन भी जारी

वर्तमान में पुछड़ी,रामनगर,नैनीताल में रह रहे अमन कुमार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है ,पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी,माता जी दूसरे घरों में खाना बना घर का भरण पोषण करती है। सरकारी स्कूल से जूनियर वर्ग में अंतराष्ट्रीय स्तर हेतु सरकारी स्कूल में अध्ययनरत ,चयनित अमन कुमार एक मात्र बालक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पर्यटक बस पलटी, 27 यात्री थे सवार

अमन का मोबाइल नंबर 919528247436 है,यही उसका गुगल पे नंबर भी है।इस दौरान
,व्यापारी नेता भुवन शर्मा ,शिक्षक नेता नंदराम आर्य ,सुभाष गोला ,नवेंदु मठपाल , मदन राम,करन कुमार मौजूद रहे।