अब अस्पतालों में भी सक्रिय हुए जालसाज, इस तरह बुजुर्ग को बनाया शिकार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वृद्घ को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की रकम उड़ा ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में  हयात सिंह सयाला पुत्र स्व. कुंवर सिंह निवासी प्रीतमपुरी कॉलोनी, मानपुर पश्चिम रामपुर रोड ने कहा है कि वह बीते दिनों मुखानी स्थित एक क्लीनिक में उपचार कराने गए। जहां उनकी मुलाकात स्वयं को भूतपूर्व सैनिक बताने वाले मोहन पांडे नामक सख्श से हुई। उसने उसे झांसे में लेकर श्वास रोग से संबंधित दवा दिलाने को कहा गया और 500 रूपये ले लिये। इसके कुछ दिन बाद उसे दवा दिलाने के बहाने उसके पैसे निकालने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया और बैंक खाते से बीस हजार की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।