“मिशन पोषण के माध्यम से जीवन में सुधार “विषय पर पोषण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

Ramnagar

महिला सशक्तिकरण एवँ बालविकास विभाग,रामनगर द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में पर्वतीय सभा, लखनपुर में “मिशन पोषण के माध्यम से जीवन में सुधार “विषय पर पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि, जगमोहन बिष्ट व बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव पंत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बालविकास परियोजना अधिकारी गौरव चंद्र पंत द्वारा उपस्थित ज़न समुदाय को पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि माह सितंबर में 01 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रामनगर के सभी क्षेत्रों में मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत पोषण के बारे में ज़न जागरूकता हेतु पोषण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी इस वर्ष की थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” है। उनके द्वारा पोषण अभियान के प्रारम्भ, इसकी उपयोगिता सहित वर्तमान चुनौतियों व समाधानों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम में आये हुए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के माता-पिता के साथ काउन्सलिंग की गई. एवं उन्हें खानपान व स्वच्छता की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में यहाँ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, कई घायल

विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट द्वारा बताया गया कि पहले पोषण संबंधी योजना जनमानस तक नहीं पहुंच पाती थी, और आज बालविकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता अभियान के माध्यम से योजना जनमानस तक आसानी से पहुंच रही है।
सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता साह द्वारा बताया गया कि पोषण माह हर वर्ष सितंबर माह में मनाया जाता है। और हमारा आज का कार्यक्रम “जीवन में पोषण के माध्यम में सुधार” है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रियों को बड़ी राहतः लालकुआं से कोलकाता तक चलेगी एक्सट्रा ट्रेन

आगनवाड़ी कार्यकर्ती दीपा थापा, पूनम गोला, आभा बुधानी, कविता चंद्र, अज़ारा और प्रेमा पांडे द्वारा पोषण के 5 सूत्रो पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में 5 गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी, 5 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट, 15 कुपोषित और 2 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट, एव 17 पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित किये गये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज से पोषण को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न व्यंजन बनाकर कुपोषण को दूर भगाने और पोषण मटके के मध्यम से मोटे अनाजों के बारे में जनमानस को जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में मनमोहन बिष्ट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध ज़नसमुदाय सहित कुल 93 लोग उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT