Corbetthalchalकाशीपुर — ग्राम पच्चावाला, तहसील काशीपुर में सीलिंग भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मजारों को प्रशासन ने आज कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया। चकबन्दी विभाग को इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में लगभग 500 वर्गफुट क्षेत्र में 5 अवैध मजारों का निर्माण पाया गया।
प्रशासन ने दिनांक 03 जून 2025 को मजार प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने तथा स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय सीमा के भीतर न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और न ही कोई आपत्ति दर्ज कराई गई। अतिरिक्त 15 दिन की मोहलत के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए आज कार्रवाई की।
राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मजारों को विधिवत ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री दीपक सिंह, कोतवाल श्री अमर चन्द शर्मा, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी श्री चन्दन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
प्रशासन ने बताया कि पूर्व में भी ग्राम नीझड़ा एवं ढकियाकला में इसी प्रकार की अवैध संरचनाओं को हटाया गया था। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और चिन्हीकरण पूर्ण होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण से बचें एवं नियमों का पालन करें।


