युवकों के बीच पुरानी रंजिश बनी जानलेवा, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में शुक्रवार देर रात मामूली कहासुनी ने हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना खटीमा–टनकपुर मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास रात करीब 10 बजे हुई। यहां युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। इस हमले में 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, निवासी वार्ड-10 (रोडवेज बस स्टेशन के पीछे), सलमान (23) पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और अभय (21) पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल उपजिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. गरिमा ने प्राथमिक उपचार के बाद सलमान और अभय को हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सलमान की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

घटना के बाद रोडवेज बस स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

खटीमा कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस के अनुसार मृतक तुषार शर्मा पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण युवकों के बीच पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad_RCHMCT