प्रतिभा दिवस पर ढेला में हुई विज्ञान संबंधी गतिविधियां,फिल्में देखीं और हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम….

ख़बर शेयर करें -

प्रतिभा दिवस पर राजकीय इंटर कालेज ढेला में विज्ञान संबंधी गतिविधियां होने के साथ साथ बच्चों ने फिल्में देखीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।कार्यक्रम की शुरुआत श्रीदेव सुमन के चित्र बनाए को उनकी 108 जयंती पर माल्यार्पण कर हुए।विज्ञान शिक्षक मनोज जोशी,सी पी खाती के दिशानिर्देशन में बच्चों ने विज्ञान के मॉड्यूल बनाते हुए जटिल समीकरणों,सूत्रों को सरल तरीके से समझा।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के दिशनिर्देशन में बच्चों ने श्रीदेव सुमन पर डॉक्यूमेंट्री देखने के साथ साथ ऑस्कर पुरुस्कार से नवाजी गई फ्रेंच फिल्म रेड बलून देखी।उषा पवार,पद्मा, जया बाफिला के दिशा निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर

कला शिक्षक प्रदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में बच्चों ने श्रीदेव सुमन का चित्र बनाने के साथ साथ अनेकानेक अन्य चित्र भी बनाए।सविता रावत के दिशा निर्देशन में बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिताएं करवाई गई।विद्यालय में चल रहे पुस्तक मेले के दूसरे दिन आज गर्मियों की छुट्टियों के लिए बच्चों को मनोरंजक पुस्तकें दी गई।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार


इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,हरीश कुमार,नवेंदु मठपाल,दिनेश निखूरपा,नफीस अहमद,संत सिंह,शैलेंद्र भट्ट,नरेश कुमार,बालकृष्ण चंद,संजीव कुमार, सुभाष गोला मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT