दिवाली की पूर्व सन्ध्या पर बेसहारा बच्चों के जीवन में शिक्षक मण्डल ने भरी रोशनी………..

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर विकास खण्ड के आमडंडा खत्ता के तीन स्कूली बच्चे जिनके माता पिता नहीं हैं को दीपावली की पूर्व सन्ध्या पर ढेर सारा सामान दे रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने अपार खुशियां दीं।

रचनात्मक शिक्षक मण्डल की टीम अपने संयोजक नवेन्दु मठपाल के नेतृत्व में आमडंडा खत्ता के रहने वाले पंकज आर्या ,रिया व नैतिक को पिछले 6 माह से लगातार शेक्षणिक मदद कर रही है।6 माह पूर्व इन बच्चों की माता जी की मृत्यु हो गयी थी जबकि पिता की 7 बर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, इस वजह से हुई मासूम की हत्या, देखिये वीडियो

तब ये बच्चे अपनी बूढ़ी अम्मा के साथ बेसहारा स्थिति में आ गए थे।रचनात्मक शिक्षक मण्डल की टीम ने उसी समय से जनसहयोग से इन बच्चों के भरण पोषण व उनकी शिक्षा को नियमित बनाये रखने की जिम्मेदारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली में थर्मल टेक्नोलॉजी और श्वान टीम से मिली बड़ी सफलता

आज शिक्षक मण्डल की टीम के सदस्य संयोजक नवेन्दु मठपाल,पी एन जी महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो गिरीश चन्द्र पन्त,घासमंडी राजकीय प्राथमिक के प्रधानाध्यपक नन्दराम आर्य,सी आर सी सांवल्दे प्रभारी सुभाष गोला,ग्रेफ़िक एरा भीमताल की छात्रा ज्योतिका पन्त इन बच्चों के घर पर गए व

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने PCS अधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से भेजा उत्तरकाशी

इन्हें जाड़ों के गर्म,ऊनी कपड़े,कम्बल,जूते,दीपावली की मिठाई व अन्य लगभग दस हजार रुपये की सामग्री के साथ साथ कहानियों की बालोपयोगी किताबें भेंट की।

प्रो गिरीश पन्त ने कहा शिक्षक मण्डल इन बच्चों को नियमित रूप से लगातार इनकी आवश्यकतानुसार मदद के लिए कृतसंकल्पित है।शिक्षक मण्डल इनकी पढाई व्यवस्थित बनी रहे इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

Ad_RCHMCT