दुःखद- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ, जब एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) टोयोटा कार गहरी खाई में गिरी, बिजनौर यूपी के चार व्यक्ति थे सवार, वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब 7:30 बजे बिरखम-जैंती मार्ग पर हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली (चेसिस नंबर MBNAU52AILTL16451) को दीवान सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी बारा कोट, चौकी जैंती, थाना लमगड़ा चला रहे थे। ट्रॉली में सवार गोपाल राम पुत्र बची राम, निवासी दाड़ीमी, भी उसी चौकी क्षेत्र से थे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति आगमन से पहले हाई-प्रोफाइल सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

दुर्घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया था। रास्ते में गोपाल राम की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें पदमपुरी स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चालक दीवान सिंह का उपचार वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पेपर लीकः सीबीआई की जांच से खुलेंगे बड़े राज! ये नामजद

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Ad_RCHMCT