हमारी संस्कृति हमारी धरोहर,हुड़के कि थाप पर कि गयी धान की रोपाई……….।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- बृहस्पतिवार दिनांक 18 अगस्त को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के निवास स्थान द पहाड़ी ऑर्गेनिक फॉर्म ग्राम मोतीपुर रामनगर में विगत वर्षों के भाति इस वर्ष भी हमारी पर्वतीय सांस्कृतिक परंपरा के तहत हुड़किया बॉल का आयोजन किया गया।

जिसमें हुड़के की थाप पर पर्वतीय बाघ यंत्रों के साथ धान की रोपाई की गई। रणजीत रावत ने कहा कि यह हमारी पुराणिक सांस्कृतिक विधा है पहले सामूहिक खेती हुआ करती थी और खेती में काम करते समय किसानों को ज्यादा थकान ना हो तो उनके साथ एक आदमी हुड़का बजाके गाना गाता था तो उनका मनोरंजन भी होता था और काम भी ज़ल्दी होता था।

यह भी पढ़ें 👉  स्थानीय लोगों से मिले सीएम धामी, अफसरों को दिए कार्यों में तेजी के निर्देश

और आज ये विधा लगभग विलुप्त सी हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी पीढ़ी ने हमें यह विधा सौंपी थी तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी अगली पीढ़ी को इसको सौप कर जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) कुमाऊं में जल जीवन मिशन की 967 पेयजल योजनाएं अधूरी, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिये लापरवाही ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

उसी के तहत पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी हुड़किया बॉल का आयोजन किया गया है. इस दौरान बीना रावत, सतेस्वरी रावत, शोभा जोशी, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, देशबंधु रावत, कुबेर बिष्ट, प्रताप बिष्ट, कुंदन नेगी, लीलाधर जोशी, गुलाम सादिक, भुवन शर्मा, मोहमद अज़मल, बाली राम, विजय कटारिया, दीवान कटारिया,

हरदीप सिंह, मो. शाहिद, भुवन चंद्र, मोहम्मद सब्बार, रमेश पंडित, राजेंद्र बिष्ट, घनस्याम गिरी, गिरीश मठपाल, नवीन सुनेजा, पंकज पांडेय, गोपाल रावत, विक्रम भट्ट, अनिल अग्रवाल खुलासा, जयपाल रावत, राजेश नेगी, भास्कर चमियाल, कमल फुलारा, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, सुमित तिवारी, आफाक हुसैन, वीरेंद्र तिवारी,दीपू सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क दुर्घटनाओं पर नियन्त्रण हेतु प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक के निर्देश

अंकित ध्यानी, जीतेन्द्र सिंह, राहुल नेगी, ललित कड़ाकोटी, विशाल रावत, वीरेंद्र लटवाल, महेश पांडेय, कुबेर कड़ाकोटी, कमल नेगी, प्रेम जैन, गणेश आर्य, विनय पड़लिया सहित सैकड़ों जन मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali