नैनीताल-पिकअप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाबघाटी का है, जहां पिकअप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने 1 घंटे के कड़ी रेस्क्यू कर घायल और मृतकों खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

बताया जा रहा है कि आज सवेरे नैनीताल से हल्द्वानी आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गुलाब घाटी के पास पहाड़ से खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस और अग्निशमन की टीम ने दोनों घायलों को बाहर निकाला। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति ज्योलीकोट से लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में बैठा था, मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वही पिकअप चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।


काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मृतक की शिनाख्त ज्योलीकोट निवासी के रूप में हुई है । घटना आज सुबह की है। प्रथम दृष्टया हो सकता है कि चालक को नींद की झपकी आई हो जिससे पिकअप वाहन खाई में गिर गई । पिकअप वाहन हल्द्वानी का बताया जा रहा है जो सरिया सीमेंट ढोने का काम करता है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali