अपने वाहन व्यवस्थित पार्क करें, होमगार्ड विभाग देगा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र और एक बार चालान माफ़ी

ख़बर शेयर करें -

तैयारी..….
होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने शुरू किया “प्रोजेक्ट पार्क वैल”

लोगों को वाहन व्यवस्थित पार्क करने के लिए प्रोत्साहित किए की तैयारी

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने आम लोगों को अपने वाहन सही ढंग से पार्क करने में प्रोत्साहित करने के उददेश्य से देहरादून जिले से अनूठी पहल शुरू की है। “प्रोजेक्ट पार्क वैल” मुहिम के तहत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर पार्क अपने वाहन के 50 अलग अलग चित्रों को विभागीय व्हाट्सएप नम्बर (9458950814) पर भेजेगा। व्यवस्थित ढंग से पार्क वाहनों के मालिक को होमगार्ड्स विभाग प्रशंसा प्रमाण पत्र देगा।


एक बार चालान माफ़ी
होमगार्ड विभाग से प्राप्त यह प्रमाणपत्र त्रुटिवश ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में एक बार चालान से माफ़ी देगा। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने निर्देश दिए हैं कि इस योजना को आकर्षक बनाने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक लोगों की मदद करेंगे।


महत्वपूर्ण पार्किंग स्थल में होमगार्ड करेंगे ड्यूटी
ट्रैफिक नियंत्रण में तैनात होमगार्ड वाहन पार्किंग में बुजुर्ग और महिलाओं की मदद करेंगे। होमगार्ड स्वयंसेवक पार्क किये वाहनों की फोटो भेजने में सम्बन्धित व्यक्ति की मदद करेंगे। पार्किंग स्थलों पर निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक शुल्क न लिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। होमगार्ड स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण पार्किंग स्थलों के समीप तैनाती की जाती है।


सही पार्किंग और ट्रैफिक नियमों को मिलेगा प्रोत्साहन
उक्त योजना लोगों को सही ढंग से वाहनों को खड़ा करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिये उत्साहित करेगी। शुरुआत में योजना को व्हाट्सएप नम्बर से शुरू किया जा रहा है। बाद में योजना को मोबाइल एप्लीकेशन से चलाया जायेगा। एप्लीकशन शुरू होने पर आवेदनकर्ता के रिकॉर्ड को संरक्षित करने और योजना बेहतर ढंग से चलाने में मदद करेगी।