रामनगर से एमपी के शामगढ़ भी जा सकेंगे यात्री, बांद्रा एक्सप्रेस यहां अब दो मिनट रुकेगी

ख़बर शेयर करें -

बरेली। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए  बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस (22975/22976) सप्ताहिक एक्सप्रेस का मध्य प्रदेश के शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार 22975 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 13 अक्टूबर, 2022 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर दूसरे दिन 16.36 बजे शामगढ़ स्टेशन पर पहुॅचकर 16.38 बजे छूटेगी। जबकि 22976 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 अक्टूबर, 2022 से रामनगर से प्रस्थान कर दूसरे दिन शामगढ़ स्टेशन पर सुबह 8.05 बजे पहुॅचकर 08.07 बजे प्रस्थान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे न्यूज:रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर और काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर update

इस ट्रेन के अलावा 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 7 अक्टूबर, 2022 सेे बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुवासरा स्टेशन पर 10.05 बजे पहुॅचकर 10.07 बजे प्रस्थान कर रही है तथा 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 8 अक्टूबर, 2022 से बरौनी से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुवासरा़ स्टेशन पर 14.47 बजे पहुॅचकर 14.49 बजे प्रस्थान कर रही है।