बद्रीनाथ में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे रात्रि विश्राम

ख़बर शेयर करें -

बद्रीनाथ धाम से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम गए। यहां उन्होंने भगवान बदरीनाथ पहुंचकर बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित किया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आज बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास करेंगे। साथ ही वह जवानों से भी मिलेंगे।



प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

लेकिन अब केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, काशी उज्जैन अयोध्या जैसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे हैं। देश में अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सीमांत के लोगों के सामर्थ्य को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया है, लेकिन आज सीमांत के लोग संतोष में हैं।

Ad_RCHMCT