पुलिस ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार,अन्य पर भी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

रविवार को थाना द्वाराहाट क्षेत्र मे ग्राम उलैणी चितेलीगाड़ पर 01 व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते हुए लाल सिंह नेगी निवासी चितैलीगाड़ उलैणी द्वाराहाट पाया गया, जिसे द्वाराहाट पुलिस के रात्रि चीता कर्मगणों द्वारा मौके पर धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में डाक्टरी मुआयना कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

उपरोक्त के अलावा द्वाराहाट बाजार में लड़ाई झगड़ा कर लोक न्यूसैंस फैलाने वाले 02 अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 500/ रू0 का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः  इस गांव में आग की भयावह लपटें, संपत्ति का भारी नुकसान

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही

रविवार को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए 09 वाहन चालको से मौके पर 5000/- रू० का जुर्माना वसूल किया गया,01 वाहन को सीज कर चालक का चालान माननीय न्यायालय के लिये किया गया।

Ad_RCHMCT