ब्रेकिंग-धारधार हत्यार से जानलेवा हमला करने वाले हमलावर को धारधार हत्यार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

धारधार हत्यार से जानलेवा वार करने वाला हमलावर धारधार चाकू के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

शुक्रवार को वादी मौ0 दानिश पुत्र मुस्तकीम निवासी नूरी मस्जिद के पास महोल्ला नयी बस्ती थाना जसपुर की तहरीर के आधार पर थाना जसपुर में मुकदमा एफ0आई0आर0 न0- 317/2022 धारा- 307.323.504.506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था।

उपरोक्त प्रकरण में गुरुवार की रात में वादी के घर के बाहर पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्त तालिब के द्वारा गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देते हुए धारधार चाकू से वादी दानिश पर जान से मारने की नियत से हमला कर चाकू दानिश की छाती में घोप दिया था।

जिससे वादी गंभीर रुप से घायल हो गया था। उक्त घटना के उपरान्त अभियुक्त शाहरुख ने वादी के परिजनो के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की थी। फरवरी 2022 की बात है, दानिश की तालिब ओऱ उसके भाई से नशा करने के दोरान कहा सुनी हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

तो, तालिब ओऱ उसके भाई शाहरुख ने गाली गलोच करते हुए दानिश के साथ मारपीट की थी, ओर दानिश का फोन तोड दिया था। बाद में लोगो ने समझोता करवा दिया था ओऱ समझोते में तालिब ने दानिश को 3000/- रुपये दिये थे।

तभी से तालिब ओऱ उसका भाई शाहरुख , दानिश से आपसी रंजिश रखते थे । आये दिन जहा भी दानिश को तालिब मिलता था ,तो गाली गलोच कर आँखे दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। तालिब अपने साथ बहुत दिनो से एक लम्बा सा चाकू लेकर घूम रहा था ओऱ जहा भी दानिश सामने पडता था उसे चाकू दिखाकर बोलता था की तेरा कत्ल करुंगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

उपरोक्त गंभीर प्रकरण को देखते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहंनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये गये थे जिसका अनुपालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के द्वारा टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू दिशा निर्देश दिये गये थे

जिसका अनुपालन करते हुए थाना जसपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब को नई बस्ती की ओऱ जाने वाले ,नहर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नई बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर पडने वाले अम्बेडकर पार्क के निर्माणधीन गेट के पास से घटना में प्रयुक्त एक अद्द चाकू बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

व मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी। अभियुक्त तालिब लडाई झगडा करने का आदि है व आये दिन आस-पास के लोगो से उलझना आम बात है। अभियुक्त को मा0 न्या0 पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

तालिब पुत्र श्री पप्पू उर्फ मो0 युसुफ निवासी नूरी मस्जिद के पास महोल्ला नयी बस्ती थाना जसपुर उम्र 23 वर्ष

बरामदगी
1-एक अद्द चाकू खून आलूदा
2- वादी के खून आलूदा कप

Ad_RCHMCT