चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चमोली। चेकिंग के दौरान 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ थाना थराली पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

इस क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त आनंद पाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम रैंस तहसील थराली जनपद चमोली को वाहन डस्टर कार संख्या यूके 07 बीएच 7154 में परिवहन कर ले जाई जा रही 15 पेटी (360 हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध थाना थराली में मुकदमा अपराध संख्या 8/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजित कुमार, आरक्षी नागरिक पुलिस संदीप, आरक्षी नागरिक पुलिस मनवीर शामिल थे।

Ad_RCHMCT