चैकिंग में पुलिस को मिली सफलता, वाहन से लाखों की शराब बरामद, ‌तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। वाहन में लादकर ले जाई जा रही लाखों की शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर को आबकारी अधिनियम में निरूद्घ किया गया है।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बाड़ेछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इस बीच वाहन संख्या यूके07सीबी-6264 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 150 पेटी देशी शराब की बरामद हुई। इस पर तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी चन्दौली पोस्ट बाड़ेछीना को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब को ठेकों से खरीद कर ला रहा है और इसे ऐसे स्थानों में बेचने के लिए ले जा रहा था जहां शराब के ठेके नहीं हैं। बरामद शराब की कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर को आबकारी अधिनियम में निरूद्घ किया गया है। पुलिस टीम में एसओ सुशील कुमार के साथ हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल दिनेश पपोला, धनीराम शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali