जागेश्वर धाम मे श्रद्धालु महिला के गुम हुए नगदी भरे पर्स को तलाश कर पुलिस ने लौटायी उदास चेहरे की खुशी।।

ख़बर शेयर करें -

सराहनीय

जागेश्वर धाम मेला पुलिस ने श्रद्धालु महिला के गुम हुए नगदी भरे पर्स को तलाश कर लौटायी उदास चेहरे की खुशी, दर्शनार्थियों ने अल्मोड़ा पुलिस को सराहा

जागेश्वर धाम में दर्शन करने आयी रेवती देवी पत्नी देवीदत्त निवासी निसनैनो जागेश्वर का नगदी भरा पर्स मेला क्षेत्र में कही खो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

श्रद्धालु महिला द्वारा पर्स के कही खो जाने की सूचना मेला पुलिस को दी तो मेला प्रभारी संजय जोशी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सूचना देकर तत्काल पर्स की तलाश शुरु की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने सिटी बस सेवा की दी सौगात

जिसके फलस्वरुप मेला पुलिस द्वारा शीघ्र तलाश कर श्रद्धालु महिला को सकुशल नगदी भरा पर्स सुपुर्द किया गया ।

पर्स में रखी नगदी को वापस पाकर श्रद्धालु महिला व अन्य दर्शनार्थियों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

Ad_RCHMCT