भाजपा नेताओं को पुलिस ने सीएम से मिलने से रोका, हंगामा, एसएसपी तक पहुंचा मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नहीं मिलने दिया। इसे लेकर हंगामा हो गया। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से कड़ी नाराजगी जताई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को यहां देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम 2023 में प्रतिभाग करने एमआईआईटी कुमाऊँ ग्रुप ऑफ कॉलेज लामाचौड़ पहुंचे। वह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद करीब दस बजे वापस देहरादून जाने के लिए एफटीआई हेलीपैड पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हेलीपैड के समीप इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलने जा रहा है कैंसर का सुपरस्पेशलिटी हब, हल्द्वानी में बन रहा हाईटेक अस्पताल

जैसे ही सीएम रामपुर रोड एफटीआई हेलीपैड पहुंचे तो इंतजार कर रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने के लिए आगे बढ़ने लगे। लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें हेलीपैड के अंदर जाने से रोक दिया। इस पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई। इसके बाद हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने भी मामले में हस्तक्षेप किया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा से पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

Ad_RCHMCT