पुलिस को सफलता-मोबाईल टावरो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की 09 लाख की बैटरी के साथ छोई,गैबुआ रामनगर निवासी सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध  एक और बड़ी कार्यवाही।

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र से मोबाईल टावरो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 09 लाख की किमत की बैटरी बरामद  तीन शातिर चोर गिरफ्तार।

अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध  ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।

दिनांक 27-05-2024 पंतनगर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जियो रिलायंस मोबाइल टावर से 07 लिथियम लाय-न बैटरी चोरी होने के संबंध में वादी की तहरीरी सूचना पर थाना पंतनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 97/2024 धारा 379 आईपीसी० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पन्तनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ से ला रहे थे चरस, चैकिंग में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

दिनांक 08/06/2024 को पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी० फुटेज के सहायता व सीडीआर०के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त गण क्रमशः- (01-) ललित सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल (02-) अभियुक्त दीपक पांडे पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल पांडे निवासी गेबुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल (03-) अभियुक्त पब्लिक संदीप कुमार पुत्र काशीराम निवासी कैनल रोड गली नंबर 25 गुमानी वाला थाना ऋषिकेश जिला टिहरी गढ़वाल को थाना क्षेत्र पन्तनगर संजय बन के पास झाडियों में छिपाये 07 लिथियम लाय- न मोबाइल जियो टावर बैटरी व रामनगर जिला नैनीताल क्षेत्र से चोरी की 05 लिथियम लाय-न मोबाइल जियो टावर की बैटरिया दिनेशपुर मोड के पास दौराने चैकिंग चोरी की बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- किशोरी से दुष्कर्म के बाद डराया-धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्त गणो द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर रजि० नं० यूके-19-ए-7155 की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणो को समय 16.05 बजे हस्वकायदा गिरफ्तार किया गया। थाना पन्तनगर पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त मे धारा-411 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी० की बढोत्तरी की गयी। उक्त लिथियम लाय-न जियो टावर की बैटरी चोरी के अनावरण में पुलिस व एस०ओ०जी० द्वारा सुरारसी/पतारसी कर बडी लगन व मेहनत से कार्य कर उक्त जियो टावर की कुल-12 बैटरियो कीमती करीब 08 लाख 40 हजार की बरामद कर चोरी का अल्प समय में सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन घोषित हुआ सरकारी अवकाश, आदेश जारी

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-

1. ललित सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष

2. अभियुक्त दीपक पांडे पुत्र स्वर्गीय चंद्र बल्लभ पांडे निवासी गैबुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष

3. संदीप कुमार पुत्र काशीराम निवासी कैनल रोड गली नंबर 25 गुमानी वाला थाना ऋषिकेश जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष

बरामदगी –

1. कुल 12 लिथियम लाय-न मोबाइल जियो टावर की बैटरिया।

2. घटना में प्रयुक्त एक वाहन रजि० नं0– यूके 19ए-7155 स्वीफ्ट डिजायर।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali