हल्द्वानी में नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन सीज कर दिए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में चौकी मल्ला गेट क्षेत्र में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, जिलेभर में फ्लैग मार्च और सघन चेकिंग

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी नशे या शराब के प्रभाव में वाहन चला रहे थे। उनके खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और वाहन सीज कर दिए गए। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रकाश (चकरपुर, उधम सिंह नगर), दिनेश (रायघून, चंपावत) और सैयद मोहम्मद जीशान (पीलीभीत, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष भी घोषित

पुलिस टीम में उ0नि0 दिलीप कुमार, का0 योगेश कुमार और का0 मनीष कुमार शामिल थे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

Ad_RCHMCT