श्री केदारनाथ धाम क्षेत्र में पहुंचे नशेड़ियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,10 लोगों का चालान,सख्त हिदायत देकर छोड़ा

ख़बर शेयर करें -

बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। श्रद्धालुओं के साथ कुछ नशेड़ी प्रकृति के लोग भी धाम में पहुंचकर नशा इत्यादि का सेवन करते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की अगुवाई में समस्त केदारपुरी में ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया गया। इस दौरान धाम परिसर में नशा इत्यादि का सेवन कर रहे व्यक्तियों के चिन्हीकरण व धरपकड़ की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

ऐसे लोगों ने उनको धाम क्षेत्र में आकर नशे का सेवन न करने की जानकारी न होने तथा अपने गलत कृत्य की माफी मांगते हुए निकट भविष्य में नशे का सेवन न संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चौकी प्रभारी केदारनाथ ने अब तक 10 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। पुलिस के स्तर से यह कार्यवाही आगे भी जारी रखी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

इस धरपकड़ अभियान में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा  अविनाश वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक (आर0आई0) विकास पुंडीर व केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali