उत्तराखंड:-यहाँ प्रधानाचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

ख़बर शेयर करें -

भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण ब्लॉक के एक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर बीईओ ऑफिस से संबद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे भारी मात्रा मे स्मैक (हीरोइन) के साथ युवक गिरफ्तार

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य ने मंगलवार को अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। शिकायत बीईओ रवि मेहता तक पहुंची तो उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय भिकियासैंण से संबद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पैरोल पर फरार हत्यारा दो साल बाद उत्तराखंड में गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में घायल

घटना की जानकारी मिलने पर भिकियासैंण तहसीलदार निशा रानी ने बुधवार को स्कूल जाकर जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। इधर, स्कूल में हुई अभिभावक संघ की बैठक में वक्ताओं ने आरोपी प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की।