कार्यवाही-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन में स्पा सेन्टरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,नियमों का पालन ना करने वाले 47 स्पा सेंटरो से वसूला गया जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

#police # news #Uttrakhandpolice #HumanInKhaki #action #dehradun
#Crime

कार्यवाही-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में स्पा सेन्टरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  नियमों का पालन न करने वाले 47 स्पा सेंटरो से वसूला गया_436000_रु0 का जुर्माना।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्पा सेंटरो का आकस्मिक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर निम्नवत कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाही का विवरण-
कुल चेक किये गए स्पा सेन्टरों की संख्या-  59
पुलिस एक्ट में किये गए चालानो की संख्या – 47
कुल जुर्माना – 4,36,000/- रु0

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर

पुलिस टीम 1- क्षेत्रधिकारी नगर नरेन्द्र पंत, थानाध्यक्ष बसंतविहार विनोद सिंह राणा, उ0नि0 नंद लाल, उ0नि0  अजय रावत, म0उ0नि0 विनीता बेलवाल व अन्य कर्मचारिगण।

पुलिस टीम 2- क्षेत्रधिकारी मसूरी पल्लवी त्यागी, क्षेत्रधिकारी प्रेमनगर  दीपक सिंह, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उ0नि0 राकेश शाह, उ0नि0 ओमप्रकाश म0उ0नि0 पिंकी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) जंगल में आग लगाने वाले 5 अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

पुलिस टीम 3- उ0नि0 हेमंत खंडूरी प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट, उ0नि0 प्रवेश रावत, उ0नि0 शिवमोहन शाह, उ0नि0 सुनील रावत, म0उ0नि0 अनिता नेगी।