रूड़की। देह व्यापार की सूचना पर पुलिस खूब दौड़ी। इस बीच पुलिस को देह व्यापार से संबंधित कोई सुराग तो नहीं मिला। अलबत्ता पुलिस तीन संदिग्ध महिलाओं को उठाकर थाने ले आई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सिविल लाईंस पुलिस को आईआईटी के शताब्दी के पास देह व्यापार की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें पुलिस को देह व्यापार से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला। लिहाजा पुलिस क्षेत्र में ही संदिग्धावस्था में घूम रही तीन महिलाओं को उठाकर थाने ले आई। जहां तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)