जनसुनवाई: शहरी विकास और पंचायतराज विभाग आज से तीन दिन नैनीताल जिले की समस्या जानेंगे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
अपर सचिव पंचायतीराज ओमकार सिंह की अध्यक्षता में जनपद/विकास खण्ड स्तरीय, पंचायतीराज/शहरी विकास विभाग के अधिकारियों और जन सामान्य के साथ 21 से 23 सितम्बर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च


जनसुनवाई कार्यक्रम इस प्रकार है।
21 सितम्बर सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में कोटाबाग और रामनगर ब्लॉक और नगर निकाय-लालकुआ, कालाढुंगी और रामनगर की जनसुनवाई होगी। अपराह्न 3 बजे से शाम 5ः30 बजे तक हल्द्वानी ब्लॉक की जनसुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम


22 सितम्बर सुबह 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक शिक्षा भवन के सभागार भीमताल में ओखलकाण्डा, रामगढ़ एवं बेतालघाट ब्लॉक की जनसुनवाई होगी। अपराह्न 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक भीमताल, धारी ब्लॉक और शहरी नगर निकाय-भीमताल और भवाली की जनसुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….


23 सितंबर को नैनीताल में 10 बजे से नैनीताल शहर की जनसुनवाई के बाद टीम देहरादून लौट जाएगी।

Ad_RCHMCT