अंकिता मर्डर मिस्ट्री : पुलकित की कहानी मोबाइल ने झुठलाई, अगर फ़ोन पानी में गिरा तो कैसे होती रही बात…

ख़बर शेयर करें -

तफ्तीश….
अब तक की जांच में अंकित की बनाई कहानी में कई झोल
पुलकित का मोबाइल खोल सकता है अंकिता मर्डर मिस्ट्री

ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
अंकिता ने पुलकित का मोबाइल पानी में फेंका था, इससे गुस्से में आकर पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। … यह थे पुलकित के पुलिस को दिए बयान। लेकिन पुलकित की इस कहानी में पुलिस को झोल नजर आ रहा है। अभी तक अंकिता और पुलकित दोनों का ही मोबाइल नहीं मिला है।

कहीं पुलकित ने छुपाए तो नहीं है मोबाइल फोन
पुलिस के अनुसार, यह भी पुलकित की बनाई कहानी का हिस्सा हो सकता है। हो सकता है कि पुलकित ने अपना और अंकिता दोनों के ही मोबाइल कहीं छुपाए हों। ऐसे में पुलकित और उसके दोस्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर ही एसआईटी कुछ राज उगलवा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस ने अमित का सिर और हाथ किया बरामद, खुलासे के करीब पुलिस
अंकिता के शव को चीला नहर से निकलते एसडीआरएफकर्मी। फाइल फोटो

गिरफ्तारी के बाद बयान बदलता रहा है पुलकित
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलकित पकड़े जाने के बाद शुरुआत से ही बयान बदल रहा था। उसने शुरू में कहा था कि अंकिता खुद पानी में डूबी है। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अंकिता ने गुस्से में उसका मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलकित को गुस्सा आया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया।

पुलकित आर्य के अब तक पुलिस में दिए बयान झूठे निकले हैं।

पुलकित की कहानी अब तक झूठी निकली
मोबाइल फेंकने पर अंकिता को नहर में फेंकने की पुलकित की कहानी पुलिस की अब तक की जांच में झूठी निकली है। कारण है कि पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो घटनास्थल से वापसी में रात 9.03 बजे उनकी मोटरसाइकिल चीला पावर हाउस के पास से गुजरी थी। इससे कुछ देर पहले की ही घटना बताई जा रही है। इसके बाद भी पुलकित ने कई जगह फोन पर बात की थी। लगातार उसके मोबाइल पर घंटियां भी जा रही थीं। ऐसा पुष्प ने भी पुलिस को बयान में बताया है। लेकिन, कुछ देर बाद पुलकित और अंकिता दोनों के मोबाइल बंद हो गए। अंकिता की लाश तो मिल गई, लेकिन उसके आसपास या घटनास्थल पर कहीं भी उसका मोबाइल नहीं मिला है।
पुलिस ने जब नहर का पानी बंद था तो घटनास्थल से लाश मिलने वाली जगह तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। नहर में सिल्ट भी बहुत थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मोबाइल कहीं सिल्ट में दबा होगा। मगर, पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलकित ने जो कहानी बताई है उसमें झोल है। उसका फोन पानी में नही गिरा है। बल्कि उसने कहीं छुपाया है। हो सकता है कि उसने अंकिता का मोबाइल भी कहीं फेंक दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

पुलकित के मोबाइल से खुल सकते हैं राज
– मोबाइल से बहुत सा डाटा रिट्राइव हो सकता है। 
– इसमें फोटो, वीडियो आदि भी हो सकते हैं। 
– व्हाट्सएप की चैट आदि भी रिट्राइव हो सकती हैं। 
– कोई अगर संदिग्ध सामग्री है तो वह भी पुलिस के हाथ लग सकती है। 

Ad_RCHMCT