रामनगर। महिला सशक्तीकरण, सामाजिक सरोकार व महिला उत्साहवर्धन के लिए पुष्कर हॉबी क्लासेज की ओर से महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें समाजहित में काम करने वाली महिलाओं के अलावा विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जानकारी देते हुए पुष्कर हॉबी क्लासेज की निदेशक पूनम गुप्ता ने बताया कि महिलाओ के सम्मान और समाज में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए महिला दिवस के अवसर पर पांच मार्च को खत्री सभा भवन रामनगर में मेहंदी, नृत्य, पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में कोई भी महिला प्रतिभाग कर सकती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय व तृतीय महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया जायेगा। यह पुरस्कार जो मीमांशा मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श केंद्र रामनगर की निदेशक व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक कोमल शर्मा द्वारा प्रदान किए जाऐंगे। पूनम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के लिए काम कर रही कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के अलावा कार्यक्रम में मौजूद रहने की अपील की है।