रेलवे न्यूज-(बड़ी खबर) अब रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस की रेक संरचना में हुआ संशोधन लगेंगे 15 कोच और लखनऊ-काठगोदाम मे भी लगेंगे अतिरिक्त स्थाई कोच।।

ख़बर शेयर करें -

रेलवे न्यूज-(बड़ी खबर) अब रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस की रेक संरचना में हुआ संशोधन लगेंगे 15 कोच और लखनऊ-काठगोदाम मे भी लगेंगे अतिरिक्त स्थाई कोच।।

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

गोरखपुर, 30 मई, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस की रेक संरचना में निम्नवत् संशोधन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जून, 2022 से लखनऊ जं. से तथा 02 जून, 2022 से काठगोदाम से वातानुकूलित तृतीय एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा। कोच लगाये जाने के पश्चात संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस में रामनगर से 06 जून से तथा आगरा फोर्ट से 07 जून, 2022 से रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे।

Ad_RCHMCT