रेलवे न्यूज-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें इतने दिन रामनगर-काशीपुर के मध्य रहेंगी निरस्त

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar kashipur- रेलवे प्रशासन द्वारा काशीपुर -रामनगर रेल खंड के मध्य (पी.क्यू.आर.एस.) मशीन द्वारा पुरानी पटरियों और स्लीपरों को शीघ्रता से हटाने व उनके स्थान पर नई पटरियां लगाने का कार्य करने के लिए 18 मई, 2025 से 1 जून, 2025 तक प्रतिदिन 10.50 बजे से 15.10 बजे तक (4.20 घंटे) पावर ब्लॉक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा केंद्र पहुंचकर अतिवृष्टि का लिया जायजा, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

जिसके कारण निम्नलिखित गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट कर संचालित किया जाएगाः- शॉर्ट टर्मिनेट- बरेली सिटी – रामनगर को संचालित होने वाली मेमू सवारी गाड़ी 65301 को 18 मई, 2025 से 1 जून, 2025 तक काशीपुर में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा जिसके कारण उक्त गाड़ी काशीपुर – रामनगर के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे भारी बारिश रेड अलर्ट, स्कूलों मे अवकाश घोषित

शॉर्ट ओरिजिनेट- रामनगर – मुरादाबाद को संचालित होने वाली 65306 मेमू सवारी गाड़ी को 18 मई, 2025 से 1 जून, 2025 तक काशीपुर में शार्ट ओरिजिनेट कर संचालित किया जाएगा। अर्थात उक्त गाड़ी रामनगर – काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

Ad_RCHMCT