एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का गठन, पत्रकारो को बॉटे गये दायित्व

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchal रामनगर- नेशनल यूनियन ऑॅफ जर्नलिस्ट-इंडिया, उत्तराखंड की रामनगर कार्यकारिणी का गठन किया गया है। एनयूजे-आई, उत्तराखंड के मुख्य प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, कुमॉऊ मण्डल सचिव दिनेश जोशी, नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी एवं महामंत्री राजू पांडे के निर्देश पर नगराध्यक्ष डॉ. जफर सैफी के द्वारा नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुये

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर में पांच मदरसों का औचक निरीक्षण, दो सील, एक पूर्व में ही बंद

संरक्षक हेतू वरिष्ठ पत्रकार हरीश भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतू चन्द्रसैन कश्यप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतू नाजिम सलमान, महासचिव हेतू चन्द्रशेखर जोशी, सचिव हेतू जुगेश अरोड़ा बंटी, सचिव हेतू नितेश जोशी, कोषाध्यक्ष हेतू मौ. कैफ खान, आडीटर हेतू रागिब खान, संगठन मंत्री हेतू विक्की कश्यप, प्रचार मंत्री हेतू फरीद कुरैशी,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी

सदस्य हेतू अनिल पाठक व रोहित भट्ट, विशेष आमत्रिंत सदंस्य हेतू राजीव अग्रवाल मोनू, गिरीश चन्द्र पांडे, नावेद सैफी को मनोनित किया गया है। पूर्व मे संगठन से जुड़े नगर के पत्रकार हरीश भट्ट को कुमॉऊ मण्डल सचिव, गिरीश चन्द्र पाण्डे को नैनीताल जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव अग्रवाल मोनू व नावेद सैफी नैनीताल जिला सचिव मनोनित किया जा चुका है। नव मनोनित सभी पदाधिकारियो को एनयूजे-आई से जुड़े पदाधिकारियो व सदस्यगणो के द्वारा बधाई देते दी गयी है।

Ad_RCHMCT