उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि हिमालयी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। मौसम की इस गतिविधि से पर्यटक, होटल व्यवसायी और किसान खुश हैं, लेकिन आम जनता को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले दिन के लिए भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए टिहरी और पिथौरागढ़ जिलाधिकारियों ने 24 जनवरी, शनिवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।
टिहरी जिले में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।
पिथौरागढ़ जिले में भी जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने जिले में मौजूद पर्यटकों से भी अपील की है कि वे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें।
जिलाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और सभी को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।




