रामनगर-वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 6 मोटरसाइकिलों को खैर की लकड़ी के साथ पकड़ा,एक तस्कर गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 6 मोटरसाइकिलों को खैर की लकड़ी के साथ पकड़ा,एक तस्कर गिरफ्तार,बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल।

रामनगर-दिनाँक 01-02 मार्च की रात्रि पूर्वी गैबुआ प्लाट संख्या 38 वन विकास निगम की पातन लौट से मोटरसाईकिलों के द्वारा चोरी कर ले जा रहे खैर प्रकाष्ठ करीब 25 कुंतल जिसका बाज़ार मूल्य करीब 200000 रूपया आंका गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैक फिल्म और दो हूटरः दरोगा और भाजपा नेता पर पुलिस का शिकंजा

को बैलपड़ाव राजि वन कर्मियों द्वारा पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया।कार्यवाही के दौरान एक तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सुबेग सिंह निवासी केलाबन्दवारी को भी मौके से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल पोस्ट से हड़कंप: डीएम नैनीताल ने दिए पोस्ट की सत्यता की जांच के आदेश, शिकायतों पर तथ्यात्मक मांगी रिपोर्ट

इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन वन कर्मियों द्वारा अपनी सूझबूझ व बहादुरी से 06 मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खेलकूद: पदक विजेताओं को नकद, अफसरों को सम्मान का प्रस्ताव

अभिरक्षा में लिए अभियुक्तों व वाहन उपरोक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

इस कार्यवाही में वन रक्षक गोविंद सिंह,सूरज कश्यप,शुभम रावत,हीरा पांडेय,आनंद बोरा आदि वन कर्मी सम्मिलित रहे।

Ad_RCHMCT