रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ लेटी अवस्था मे पाई गई मादा बाघिन,इलाज के द्वौरान हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-शुक्रवार की रात्रि में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग की पाकरों रैंज के अन्तर्गत धौलखण्ड बीट में एक मादा बाघिन लेटी अवस्था में पाई गई जिसका मौके पर ही पशु चिकित्साधिकारी डा.अमित ध्यानी द्वारा इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए बढ़ाई अनुग्रह राशि

आगे इलाज के लिए उसको रेस्क्यू सेंटर ढ़ेला ले जाया गया परन्तु इसी दौरान उक्त मादा बाघिन की मृत्यु हो गई।

उनके पश्चात कि मृत द्वारा बाघ को वापस धौलखण्ड बीट में लाकर NICA के मानकों के अनुसार पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा शव के अवशेषों को नियमानुसार जलाकर नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे भारी मात्रा मे स्मैक (हीरोइन) के साथ युवक गिरफ्तार

मृत मादा बाघिन चिकित्साधिकारियों के अनुसार वृद्ध थी तथा प्रथम दृष्ट्या वृद्धावस्था के कारण प्राकृतिक रूप से मृत्यु होना प्रतीत हुआ।