रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता,9 मोटरसाइकिल यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ सहित पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:- प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत ज्वालावन क्षेत्र से 9 मोटरसाइकिल यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ सहित पकड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

अपराधी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे मोटरसाइकिलों को मय प्रकाष्ठ सहित रामनगर वन परिसर में लाकर सुरक्षित रखे गये है

तथा बंजारी प्रथम गेट पर जांच के दौरान 28 वाहनों को नदी के उप खनिज निकासी हेतु डीबार किया गया तथा कोसी नदी में अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार गश्त जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर,मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय वन दरोगा,मो, इमरान वन दरोगा, हरिशंकर रावत उप वनक्षेत्राधिकारी, यशपाल सिंह राठौर वन आरक्षी मंगल,अमीर,किशन दैनिक श्रमिक रहे।