रामनगर:-(ब्रेकिंग) वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,देर रात्रि बिना अभिवहन पास के वन उपज अभिवहन करते 2 वाहन पकड़े

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्य के निर्देशन में एव वनक्षेत्राधिकारी बन्नाखेङा एल एस मरतोलिया के नेतृत्व

में अवैध खनन के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में समय लगभग 11:30 रात्रि बन्नाखेङा बाजपुर मोटर मार्ग पर वाहन संख्या UK18CA/ 9393 एव UK18CA/1685 को बिना अभिवहन पास के वन उपज अभिवहन करते पकडा गया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर महाविद्यालय की छात्रा कैडेट अंजलि का कजाकिस्तान के लिए चयन

जिनको पकङकर बन्नाखेङा वन परिसर में खङा कर उनके विरूद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अपराध पंजीकृत कर दिया गया है।

टीम में के एस महरा डिप्टी रेन्जर, शैलेन्द्र चौहान व शाहिद हुसैन वन दरोगा एव गोविंद बिष्ट,ललित कुमार ,चमन कुमार, कैलाश रावत,धर्मवीर सिह वन आरक्षी शामिल रहे।

Ad_RCHMCT