रामनगर:-(ब्रेकिंग) खनन के अवैध अभिवहन पर बड़ी कार्यवाही,2 डम्पर सीज तो 2 वाहन सरकारी संपत्ति धोषित

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देश पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के काशीपुर रैन्ज के वन कर्मियों द्वारा गस्त के दौरान 02 डम्पर को उप खनिज का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का चेतावनी भरा फैसला: जाति-आधारित भेदभाव रोकने के नाम पर नए नियम रुके

जिसे हल्दूआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। वाहन को मय उप खनिज सीज कर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी/प्राधिकृत अधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के न्यायालय में भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 52 के अंतर्गत सीज किये गए वाहनों के संबंध में सुनवाई हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों पर बर्फ की चांदी सी चादर, मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट

सुनवाई के दौरान कुन्दन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी/प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उपखनिज के अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की पुष्टि होने पर कुल 02 वाहनों को राज्यसात (सरकारी संपत्ति घोषित) किया गया।

Ad_RCHMCT