रामनगर-(BREAKING) बाघ के हमले से दैनिक श्रमिक गंभीर रुप से घायल।।
रामनगर-क्षेत्र मे मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ताजा मामला रामनगर के विश्व प्रसिद्ध कार्वेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन से आ रहा है जहाँ सर्पदुली रेन्ज मे एक बाघ ने एक दैनिक श्रमिक को घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कॉर्बेट में फिर हुआ बाघ का हमला,हमले में बीट वॉचर हुआ घायल,बाइक से ढिकाला से आ रहा था वॉचर।
घायल को किया गया अस्पताल में भर्ती,जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।घायल वनकर्मी अमगड़ी चोपड़ा का रहने वाला बॉबी चंद्र पुत्र दीवानी राम है।बाइक के पीछे जिप्सी के चलते बच पाई बीट वॉचर की जान।
कॉर्बेट के सर्पदुली रेंज में इसी जगह 15 जून को एक बाइक सवार की टाइगर अटैक में हुई थी मौत।
कॉर्बेट के धनगढ़ी गेट से 2 किलोमीटर ढिकाला जोन की तरफ,बाइक से घर जा रहे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला,जिसमे वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसको वनकर्मियों की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।




