रामनगर:-(ब्रेकिंग) यहाँ ? केवल (डिश) की दुकान पर लगी आग,दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर बचा लिया लाखों का सामान

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ? केवल की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझाकर बचा लिया लाखों का सामान

रामनगर:-शनिवार की प्रातः लगभग समय 06.17 Am पर धीरज उपाध्याय नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर मे स्वयं आकर सूचना दी कि घास मंडी में उसकी स्वयं की ? केवल सामान की दुकान में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन रामनगर से Lfm सुशील कुमार दहिया के नेतृत्व में एक फायर यूनिट टीम घटनास्थल घास मंडी पहुंचकर केवल (डिश) की दुकान में लगी भीषण को स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन उपकरणों (फोम टेंडर से पंपिंग कर एक होज-रील की सहायता से) बुझाकर शांत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली में थर्मल टेक्नोलॉजी और श्वान टीम से मिली बड़ी सफलता

भीषण आग से दुकान में लगे फ्रिज, इनवर्टर, ए.सी के सामान जल गए मगर अन्य सामानों को आग से बचा लिया गया।

फायर टीम में lfm-सुशील कुमार दहिया,dvr. दयाधर ध्यानी,fm-शंभू गिरी,??-अरविंद कंबोज,fm हरकेश सिंह
fm राजेश कुमार टम्टा शामिल रहे।

Ad_RCHMCT