रामनगर-(ब्रेकिंग) यहाँ पुलिस द्वारा रिसोर्ट का किया भौतिक सत्यापन,मिली अनियमितताऐं,की नोटिस और चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-शनिवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक रामनगर व पुलिस टीम द्वारा ढेला क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले रिसोर्ट का भौतिक सत्यापन किया गया

तो दौराने चैकिंग ऐकरोन हाइड अवे रिसोर्ट को चैक किया गया तो उक्त रिसोर्ट द्वारा अपने कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

तथा अपने एन्ट्री रजिस्टर में बाहर से आये आज दिनांक 24.09.22 को टूरिस्टों की एन्ट्री रजिस्टर में एन्ट्री नही की गयी हैं। उक्त रिसोर्ट के कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन रजिस्टर व एन्ट्री रजिस्टर को कब्जे में लेकर सील किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

उक्त सम्बन्ध में होटल स्वामी को पुलिस एक्ट के अन्तर्गत नोटिस दिया गया है। उक्त रिसोर्ट के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अकब से अमल में लायी जायेगी।

दौराने चैकिंग फर्स्ट हाल्ट रिसार्ट का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रू0 का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी,उपनिरीक्षक अनीश अहमद,HCP नन्दन सिंह नेगी,का0 380 तालिब हुसैन,का0 401 श्याम सिह रावत,का0 71 राजेश कुमार,का0 चालक धर्मवीर सिह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT