रामनगर-देर रात हॉस्पिटल में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-गुरुवार की देर रात को समय 23=58 फायर स्टेशन रामनगर के एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि कुमाऊं नर्सिंग होम हॉस्पिटल में आग लगी है

सूचना मिलते ही एक फायर यूनिट टीम LFM ओम प्रकाश के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो आग मोहमद अक्लाख के किराए पे दिए हुए मकान में बंद पड़े हॉस्पिटल में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

जिसे एफ एस यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर होज पाइप फैलाकर आग को कड़ी मशक्कत कर पूर्ण रूप से बुझाया गया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फायर सर्विस टीम-LFM ओम प्रकाश,DVR श्याम सिंह,FM रविंद्र कुमार,FM पुष्कर सिंह,FM शैलेंद्र सिंह,FM देवेंद्र कुमार,FM पुष्कर सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित
Ad_RCHMCT